भूमिगत केबिलें (Underground Cables)
ऐसे स्थान जहाँ शिरोपरि (Overhead) संचरण या वितरण पद्धति बाधित होता है वहाँ पर
भूमिगत केबिलों का प्रयोग किया जाता है।
वोल्टता, प्रयोग करने की आवश्यकताओं (Requirements) के आधार पर केबिल कई प्रकार के होते हैं।
भूमिगत केबिलों का वर्गीकरण (Classification of Underground Cables)
यांत्रिक संरचना व वोल्टता के आधार पर विभिन्न
प्रकार के underground
cables का प्रयोग किया
जाता है।
प्रायः केबिलों का वर्गीकरण निम्न रूप से किया
गया है
(i) निम्न वोल्टता केबिलें (Low Voltage Cables)
(ii) उच्च वोल्टता केबिलें (High Voltage Cables)
(iii) सर्वोच्च वोल्टता केबिलें (Super Tension Cables)
(iv) अतिरिक्त उच्च वोल्टता केबिलें (Extra High Tension Cables)
(v) अतिरिक्त सर्वोच्च वोल्टता केबिलें (Extra Super Tension Cables)
(i) निम्न वोल्टता केबिलें:- इन केबिलों का प्रयोग अधिकतम 1 kV वोल्टता के लिये किया जाता है। इसके लिये किसी
विशेष संरचना की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें विद्युतरोधकों के रूप में संसेचित
कागज (Impregnated
paper) वार्निश्ड
काम्ब्रिक (Varnished
cambric), वल्कनाइज्ड रबर (Vulcanized rubber) आदि।
(ii) उच्च वोल्टता केबिलें:- इन केबिलों का प्रयोग अधिकतम 11 kV वोल्टता के लिये किया जाता है। ये केबिलें प्रायः गोलाकार (Circular) अथवा अण्डाकार (Oval) होता है। इनमें Standard
copper conductor संसेचित कागज (Impregnated paper) से बंधे (Wrapped) होते हैं। संसेचित कागज के ऊपर कवचन (Armouring) के लिये शीसे की परत (Lead sheathed) चढायी जाती है। यह हमारे केबिल के लिये एक
सुरक्षित आवरण के रूप के कार्य करता है। अत: इन केबिलों की संरचना विशेष रूप से
तैयार किया जाता है।
(iii) सर्वोच्च वोल्टता केबिलें- इन केबिलों का प्रयोग अधिकतम 33 kV वोल्टता के लिये किया जाता है। इनका प्रयोग
उच्च संचरण लाइनों में प्रयोग किया जाता है। इसमें उच्च गुणवत्ता विद्युतरोधकों का
प्रयोग किया जाता है।
(iv) अतिरिक्त उच्च वोल्टता केबिलें-इनका प्रयोग अधिकतम 66 kV तक की वोल्टता के लिये किया जाता है।इनमे high voltage bearing
insulators की आवश्यकता होती
है।
(v) अतिरिक्त सर्वोच्च वोल्टता केबिलें:- इन केबिलों का प्रयोग 132 kV या इससे अधिक voltage के लिये किया जाता है। ये केबिलें
high transmission lines में प्रयोग की जाती हैं। इनकी संरचना कुछ विशेष तरह की होती
है। इनमें ज्यादा insulating materials प्रयोग होने के कारण इनकी cost ज्यादा आती है।
👉कोरोना किसे कहते है और यह कैसे उत्त्पन्न होता है
केबिलों की सामान्य संरचना (General Construction of Cables)
कम वोल्टता के लिए Single core तथा उच्च वोल्टता के लिए Multi
core केबल का प्रयोग किया जाता है | Multi core आपस में vulcanized
bitumen अथवा ससोचत
कागज (Impregnated paper) द्वारा बँधे रहते हैं। इनकी संरचना को चित्र में समझाया गया है।
इनमें प्रमुख parts होते हैं जिन्हें निम्न रूप से समझाया गया है
(i) क्रोड (Core)- भूमिगत केबिलें प्राय: single core अथवा multi core types होती हैं। ये प्राय: Copper, Aluminium or Alloy (मिश्र धातु) के होते हैं। ये core सीधे अथवा लड़ीदार होते हैं।
(ii) संसेचित कागज (Impregnated Paper):- केबिल में सभी cores आपस में संसेचित कागज दारा बंधे रहते हैं। इसके लिये प्रायः अन्य पदार्थों जैसे vulcanized bitumen अथवा varnished combric का भी प्रयोग किया जाता है।
(iii) Metallic Sheath- नमी, गैस और विभिन्न प्रकार के क्षतिपूर्ति component से बचाने के लिये इसके ऊपर Aluminium व Lead के मिश्रण (Alloy) को लपेटा जाता है। Metallic sheath का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह लचकदार होता है तथा यह उच्च संक्षारण रोधी (Corrosive Resistance) होते हैं। यह परत केबिल को earthing भी प्रदान करता है|
(iv) संस्तरण (Bedding)- Metallic sheath की सुरक्षा के लिये उसके ऊपर paper tape जो की Fibrous व Jute, Cotton अथवा hessian tape का यौगिक (Compound) होता है लपेटा जाता है। Bedding की परत armouring की परत के साथ कोई क्रिया (Reaction) नहीं करती है। इसकी परत P.V.C. के रूप में नहीं प्रयोग की जा सकती है।
(v) कवचन (Armouring)- केबिल को यांत्रिक आघात या क्षति (Mechanical injury) से बचाने के लिये उसके bedding परत के ऊपर galvanized steel अथवा steel tape की एक परत का प्रयोग किया जाता है जिसे कि कवचन (Armouring) कहा जाता है। उच्च सुरक्षा (Higher protection) के लिये armouring की double परत चढ़ाया जाता है।
(vi) सेवा आवरण (Serving Layer)- Armoring की परत के ऊपर एक परत चढ़ायी जाती है जो कि fabric material को बनी होती है उसे सेवा आवरण (Serving layer) कहा जाता है। यह cable के सम्पूर्ण अवयवों को सुरक्षा प्रदान करता है। इससे cable देखने में charming and attractive लगते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें