ट्रांसफार्मर कितने प्रकार का होता है (Types of Transformers)
ट्रांसफार्मर को संरचना के आधार पर मुख्यतः निम्नलिखित तीन प्रकार में विभाजित किया जाता हैं
(1) कोर प्रारूपी (Core type)
(2) शैल प्रारूपी (Shell type)
(3) बैरी प्रारूपी (Berry type)
कार्य के आधार पर ट्रांसफार्मर कितने प्रकार का होता है ?
(1) Step-up Transformer
(2) Step-down Transformer
विद्युत सप्लाई के आधार पर ट्रांसफार्मर कितने प्रकार का होता है ?
(Classification of Transformers based on Electrical Supply)
(1) एकल फेजी (कलीय) ट्रांसफार्मर (Single Phase Transformer)
(2) तीन फेजी (कलीय) ट्रांसफार्मर (Three Phase Transformer)
· कोर प्रारूपी (Core type)-
कोर टाइप ट्रांसफार्मरों में वाइंडिंग को
ट्रांसफार्मरों के बाहरी कोर पर किया जाता है या कोर वाइंडिंग से ढके होते हैं।
इसमें
"L" आकार के कोर का प्रयोग करते हैं और कोर को आयताकार
के रूप में बनाया जाता है। वाइंडिंग बेलनाकार, अण्डाकार
या आयताकार होती है।
![]() |
Core type transformer |
· शैल प्रारूपी (Shell type)–
शैल टाइप ट्रांसफार्मरों के कोर को E टाइप के कोर से बनाया जाता है। इसके प्राइमरी तथा
सेकण्ड्री वाइंडिंग को अलग करके सैंडविच की तरह रखा जाता है। इसकी वाइंडिग बाहरी
कोर से ढकी होती है। इसकी वाइंडिंग केन्द्रीय पाद (central limb) पर
की जाती है। इनमें दो चुम्बकीय परिपथ होते हैं। इसलिए इसे शैल टाइप कहते हैं। |
![]() |
(Shell type) |
· बैरी प्रारूपी (Berry type)–
बैरी टाइप ट्रांसफार्मरों में केवल एक वाइंडिंग होती
है पर इसके कोर को इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि फ्लक्स प्रवाह के
कई रास्ते हो। इसकी वाइंडिंग को बेलनाकार या वृत्ताकार रूप में रखा जाता है।
👉synchronous motor क्या है ,कैसे स्टार्ट होता है
ट्रांसफार्मर से सम्बन्धी सभी प्रश्नों के उत्तर
विशेष प्रकार के ट्रांसफार्मर ,जिनके बारे में आपको जरुर जानना चाहिए
कार्य के आधार पर ट्रांसफार्मरों के प्रकार
(1)
उच्चायी ट्रांसफार्मर (Step-up Transformer)
(2)
अपचायी ट्रांसफार्मर (Step-down Transformer)
(1 ) उच्चायी ट्रांसफार्मर (Step-up Transformer)—
वह ट्रांसफार्मर जो प्राथमिक वोल्टेज या धारा को बढ़ाकर लोड की तरफ सप्लाई देता है,उच्चायी ट्रांसफार्मर कहलाता है या दूसरे शब्दों में वह ट्रांसफार्मर जो निम्न वोल्टेज या धारा को उच्च वोल्टेज या धारा में परिवर्तित करता है, Step-up Transformer कहलाता है।
(2) अपचायी ट्रांसफार्मर (Step-down Transformer)—
वह ट्रांसफार्मर जो प्राथमिक वोल्टेज या धारा को घटाकर लोड की तरफ सप्लाई देता है, उसे अपचायी ट्रांसफार्मर कहते हैं या दूसरे शब्दों में “वह ट्रांसफार्मर जो उच्च वोल्टेज या धारा को निम्न वोल्टेज या धारा में परिवर्तित करता है, Step-down Transformer कहलाता है। विद्युत सप्लाई के आधार पर ट्रांसफार्मर के प्रकार
(Classification of Transformers based on Electrical Supply)
(1) एकल फेजी (कलीय) ट्रांसफार्मर (Single Phase Transformer)
(2) तीन फेजी (कलीय) ट्रांसफार्मर (Three Phase Transformer)
· एकल फेजीट्रांसफार्मर (SinglePhase Transformer)-
· थ्री फेजी टांसफार्मर (Three Phase Transformer)–
त्रिफजा ट्रांसफार्मर वह ट्रांसफार्मर है जिसके इनपट तथा आउटपुट दोनों सिरों पर तीन फेज-तीन चालक या तीन फेज-चार चालक हो।दोस्तों इस पाठ में हमने आपको types of transformer in hindi | ट्रांसफार्मर के प्रकार के बारे में सारी जानकारी दी है इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें