इन्टरनेट की सबसे गज़ब वेबसाइट | Amazing Websites
दोस्तों,
इन्टरनेट (internet) कि
दुनिया इतना विशाल है कि आप जो भी Search करना चाहते है तो तुरंत उसका Result
आपके सामने आ जाता है
आज इन्टरनेट (Internet)पर अनेको ऐसी
जनरल वेबसाइट है जिनका उपयोग लोग अपनी आवश्यक्ता अनुसार करते है लेकिन मैं ऐसी वेबसाइटों के बारे में बात नही कर
रहा हु |
मैं आपको उन वेबसाइटों के बारे में बताऊगा जिन्हें देख के आप चौक जायेगे तो चलिए आज ऐसे ही कुछ इन्टरनेट की most amazing websites के बारे जानते है |
Top 6 इन्टरनेट की सबसे गज़ब
वेबसाइट |
Most Amazing Websites
दोस्तों, आज मै
आपको इन्टरनेट (Internet)
इन्टरनेट की सबसे गज़ब वेबसाइट के बारे में बात करेंगे जिसे
आप नहीं जानते होंगे, तो चलिए कुछ ऐसे ही वेबसाइट के बारे में बताते है-
यह वेबसाइट काफी मजेदार है इस वेबसाइट से आप पृथ्वी का
इतिहास जान सकते है ऐसे तो इसकी सभी जानकारी काल्पनिक है लेकिन आप एक बार जरूर देखिये |
उदहारण के लिए आज से 100 मिलियन पहले पृथ्वी कैसा
था क्या उस समय हमारा भारत exist करती थी कि नहीं|डायनासोर के समय पृथ्वी कैसी थी.
इस साईट के माध्यम से आप पृथ्वी की 750 मिलियन वर्ष पूर्व तक की भौगोलिक स्थिति को
देख सकते है | इतिहास जानने के लिए ये साईट काफी अच्छा है और
आप बच्चो को दिखा सकते है की उस समय पृथ्वी कैसी थी आप इस वेबसाइट पे जाइये और देखिये अपने इतिहास
को|
जैसे की इसके नाम
से ही पता चलता है की यह जहाज से सम्बंधित है |आप आसमान में रोज अनगिनत हवाई जहाज देखते होगे लेकिन आप को क्या
किसी जहाज के बारे में कुछ पता चलता है
जैसे कहा से आ रही है और कहा जाएगी
,पृथ्वी ताल से कितनी उचाई पर उड़ रही है? ,किस चाल से उड़ रही है? और बहुत कुछ |
इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस वेबसाइट पर मिलेगा | मैं
आसमान में जब भी किसी जहाज को देखता हु तो इस साईट को जरुर खोलता हूँ| आप भी इस साईट पे जाकर Try
कर सकते है यह गजब कि
साईट है आपको काफी मजा आएगा| क्लिक्क करे
सबसे मजेदार और अमेजिंग वेबसाइट है| हमें यह बेहद
पसंद है | इसे देखने के
बाद आप अपने आप से पूछोगे काश इसके बारे में हमें पहले से पता होता |
जिस तरह हमारे सौरमंडल का
एक मैप होता है बिल्कुल उसी तरह यह
इंटरनेट की मैप है जिसके माध्यम से आप
किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग और पापुलैरिटी
की पता कर सकते हैं
इसमें सबसे बड़ा जो वृत्त दिख रहा है वह गूगल है जिसका रैंक
पूरे वर्ल्ड में नंबर एक है |सभी छोटे
छोटे डॉट एक स्वतंत्र वेबसाइट है
इस वेबसाइट से आप
इन्टरनेट पर रियल(Real) टाइम में
क्या क्या हो रहा है जैसे कि Instagram साईट पे
कितने फोटो अपलोड हुए, Skype पे अभी कितने
कॉल हो चुके है,
Twitter पर अभी तक कितने Tweets किये जा चुके है और भी काफी साईट की जानकारी प्राप्त कर सकते है वो भी रियल
टाइम डाटा के साथ| आप भी देखिये इस साईट को|
यह वेबसाइट काफी मजेदार
है आप इस वेबसाइट पर जाकर “START” वाले बटन को
क्लिक कीजिये फिर “LET’S GO” बटन को क्लिक कर 30 सेकंड तक CENTER पॉइंट पे ध्यान से देखते रहिये और 30 सेकंड के बाद जल्दी से कही दूर देखिये क्या दिख रहा है आपको | आप मुझे कमेंट करके जरुर बताएयेगा इंतजार रहेगा | है ना मजेदार साईट
6 .flag waver
ये भी काफी मजेदार वेबसाइट है इसके द्वारा आप किसी भी IMAGE(फोटो) का लहराता हुआ झंडा बना सकते है
(१ )file पर क्लिक करिये
(2 )FILE सेलेक्ट करिये
(3) फिर OPEN A FILE पर क्लिक करिये और IMAGE सेलेक्ट करिये
नोट :- हो सकता है कि आप इस आर्टिकल को पब्लिश होने के बहुत दिन बाद पढ़ रहे हो,तो उपर्युक्त website's में थोड़ा बहुत परिवर्तन को खुद समझने की कोशिश करे
धन्यवाद दोस्तों आपको यह पोस्ट " Top 6 Amazing Websites | इन्टरनेट की सबसे गज़ब वेबसाइट " कैसा लगा, इसके बारे में Please हमें Comment करके जरुर बताये और इस पोस्ट को SHARE जरुर करे |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें