गुरुवार, मार्च 11

क्या आप जानते है ? 1g यूरेनियम= ?कोयला


क्या आप जानते है ?

  विश्व का पहला पावर  प्लांट 1878  में इटली के बेभरिएन नगर में सिंगमुड स्कर्ट द्वारा डिजाइन किया गया था | इस पावर स्टेशन में 24 डायनेमो लगाए गए थे जो कि भाप इंजन चलित है


 सन 1882 ई.  में लंदन में पहला सार्वजनिक पावर हाउस स्थापित किया गया जिसे  एडिशन इलेक्ट्रिक लाइट स्टेशन का नाम दिया गया | जिसे महान थॉमस एडिसन एवं उनके सहयोगी एडवर्ल्ड जानसन द्वारा डिजाइन किया गया था 

  प्रथम जल विद्युत पावर प्लांट 1882 में अमेरिका में स्थापित किया गया था

   45 टन कोयले से जितना उष्मा उत्पन्न होगी उतनी उष्मा केवल 1 ग्राम यूरेनियम से  उत्पन्न हो सकती है

 

  विश्व का पहला नाभिकीय पावर प्लांट 1954 में यू०एस०एस०आर० में डॉक्टर एच०जे० भाभा द्वारा स्थापित किया गया था | भारत में भाभा आणविक रिसर्च सेंटर में नाभिकीय ऊर्जा से संबंधित खोज एवं अध्ययन किया जाता है 

 ◼️ ट्रांसफार्मर mcq

 ◼️Circuit Breaker क्या होता है और कितने प्रकार का होता है

 किसी पदार्थ में निहित उर्जा, उस पदार्थ के द्रव्यमान व प्रकाश के वेग के वर्ग के  गुणनफल के बराबर होती है


  विश्व का कुल बिजली उत्पादन का 10 प्रतिशत न्यूक्लियर पावर प्लांट से होता है व 16 प्रतिशत हाइड्रो पावर प्लांट से होता है|

  क्या आपको पता है किसी भी ट्रांसफार्मर की इनपुट पर जितनी पावर दी जाती है  लगभगउतनी ही पावर बाहर निकलती है ट्रांसफार्मर के द्वारा केवल वोल्टेज व धारा बढ़ाइए घटाई जा सकती है