गुरुवार, दिसंबर 26

Oil Circuit Breaker क्या है और कितने प्रकार का होता है


तेल सर्किट ब्रेकर(Oil Circuit Breaker)

  इस पोस्ट में आप oil circuit breaker के बारे में जानेगे तथा साथ ही oil circuit breaker के प्रकार (types of oil circuit breaker ) ,(i) Bulk Oil circuit  Breaker (ii) Low Oil circuit Breaker ,1. Plain Break Oil circuit breaker Breaker ,2. Arc Control Oil circuit breaker  Breaker

आयल सर्किट ब्रेकर क्या है (oil circuit breaker in hindi)
oil circuit breaker in hindi




   oil circuit breaker में आर्क को बुझाने के लिए विद्युतरोधी माध्यम के रूप में विद्युतरोधी तेल का प्रयोग किया जाता है। सर्किट ब्रेकर के दोनों सम्पर्क तेल में ही खुलते हैं।
जैसे ही दोनों सम्पर्क एक-दूसरे से अलग होते हैं तो आर्क उत्पन्न होता है जिसके कारण सम्पर्क के चारों तरफ उपस्थित तेल का तापमान बढ़ जाता है और दाब पर हाइड्रोजन गैस उत्पन्न होती है। यह हाइडोजन गैस चारों ओर फैल जाती हैं।
हाइड्रोजन गैस के बुलबुलों के दो कार्य होते हैं
1. हाइड्रोजन गैस को ऊष्मा चालकता अधिक होती है जिसके कारण यह आर्क की ऊर्जा को अवशोषित करता है।
2. शीतलन का कार्य करता है।
इस तराक से हाइड्रोजन गैस के उत्पन्न हो जाने से आर्क बुझ जाता है क्योंकि वह आर्क की ऊष्मा का तुरन्त अपने अन्दर अवशोषित कर लेता है।
oil circuit breaker in hindi
oil circuit breaker 




  • INDUCTION MOTOR क्या है, संरचना  कार्य विधि और  उपयोग 


  • तेल सर्किट ब्रेकर के प्रकार (Type of Oil circuit Breaker)

    Oil circuit breaker को निम्नलिखित भागों में बाँटा जा सकता है
    (i) Bulk Oil circuit  Breaker
    (ii) Low Oil circuit  Breaker

    (i) अम्बार अथवा ढेर तेल सर्किट ब्रेकर(Bulk Oil circuit Breaker)-

       इस प्रकार के circuit breaker  में तेल की अधिक मात्रा प्रयोग की जाती है

    इस प्रकार के circuit breaker में तेल के मुख्यत दो कार्य है -
    a)   fault के समय में आर्क (ज्वाला) को बुझाना।
    b)   चालकों व Tank को एक-दूसरे से विद्युतरोधी करना।
    इस टाइप के सर्किट ब्रेकर को निम्न भागों में बाँटा गया है

    1. Plain Break Oil circuit  Breaker
    2. Arc Control Oil circuit  Breaker
    (इसको बस यही छोड़ देते है नही तो यह आर्टिकल बहुत बड़ा हो जायेगा )

    (ii) कम तेल सर्किट ब्रेकर (Low Oil circuit Breaker)-

     Low oil circuit breaker में तेल की कम मात्रा प्रयोग की जाती है। इस प्रकार के circuit breaker में तेल का प्रयोग केवल आर्क (ज्वाला)  को बझाने के लिए किया जाता है। अन्य भाग को बिधुतरोधित करने के लिए हम वायु अथवा Organic Insulating Material  का प्रयोग करते हैं।


     hello दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको '' oil circuit breaker in hindi एंड  types of oil circuit breaker '' के बारे में संक्षिप्त  जानकारी दी है इसके अलावा अगर आपका  कोई सवाल या सुझाव है तो हमें  कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद
    इसे भी देखे

    1 comments:

    SK8738 ने कहा…


    aap bahut achheje se bataye hai
    hai
    Thanks you sir