वायु झोंका सर्किट ब्रेकर(Air Blast Circuit Breaker)
Air Blast Circuit Breaker क्या है ?( Air Blast Circuit Breaker in hindi)
इस प्रकार के सर्किट
ब्रेकर उच्च दाब पर कार्य करते हैं। वायु झोंको का प्रयोग आर्क (ज्वाला )को बुझाने के लिए
किया जाता है। ब्लास्ट वाल्व के द्वारा वायु झोंका को दोनों सम्पर्कों(contact) के बीच
प्रवाहित किया जाता है। इस स्थिति में दोनों सम्पर्क खुले रहते हैं। वायु का झोंका
आर्क को ठण्डा करता है और आर्क में उपस्थित आर्किंग पदार्थों को हटाता है। इसमें
दोनों सम्पर्कों के बीच उपस्थित वायु का di-electric strength बहुत तेजी से बढ़ता है और आर्क को
बुझा देता है।
इसे भी देखे
वायु झोंका सर्किट ब्रेकर के
निम्न लाभ हैं-
(i) इस circuit breaker में आग लगने का कोई खतरा नहीं होता
है।
(ii) आर्किंग
पदार्थों को वायु झोंका के द्वारा पूर्णतः हटाया जा सकता है जबकि तेल सर्किट ब्रेकर में हर
प्रचालन(ऑपरेशन) के पश्चात तेल का अपघटन होता है जिससे तेल की di-electric
strength घट जाती है
और तेल को बदलना पड़ता है परन्तु air blast circuit breaker में ऐसा नहीं है।
(iii) एयर
ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर का आकार अपेक्षाकृत छोटा होता है।
(iv) दोनों सम्पर्कों के मध्य di-electric
strength का मान
अत्यधिक तेजी से बढ़ता है जिसके कारण आर्किंग समय बहुत ही कम हो जाता है।
अर्थात् इस सर्किट ब्रेकर में आर्किंग ऊर्जा, तेल सर्किट ब्रेकर की अपेक्षा
बहुत कम होती है, जिसके कारण
इस सर्किट ब्रेकर के सम्पर्क जल्दी नहीं जलते हैं।
(v) आर्किंग ऊर्जा की कमी होने के
कारण ये circuit breaker उन स्थानों पर अत्यधिक उपयोगी होते हैं जहाँ तेज प्रचालन
की आवश्यकता होती है।
हानियाँ (Disadvantages)
1. वायु में
आर्क को बुझाने की घटिया गुण होता है।
2. air blast
circuit breaker बहुत ही संवेदनशील होते हैं।
3. वायु झोंका
प्रवाह के लिए अलग से एक conpressor plant की आवश्यकता होती है जिससे इसकी किमत बढ़ जाती है।
इसे भी देखे-
इसे भी देखे-
Air circuit Breaker कितने प्रकार का होता है ?
वायु झोंका के प्रवाह की दिशा के आधार पर एयर सर्किट
ब्रेकर निम्न type के होते हैं-
1. Axial Blast Type
2. Cross Blast Type
3. Radial Blast Type
Axial blast type सर्किट ब्रेकर में वायु की दिशा
आर्क की ही दिशा में होती है।
Cross Blast Type सर्किट ब्रेकरमें वायु की दिशा
आर्क की दिशा के लम्बवत् (90° पर) होती
है
जबकि Radial Blast type सर्किट ब्रेकर में वायु की दिशा Radilly होती है।
hello दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको ''air circuit breaker क्या होता है और कितने प्रकार का होता है |'' के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद
इसे भी देखे
जबकि Radial Blast type सर्किट ब्रेकर में वायु की दिशा Radilly होती है।
hello दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको ''air circuit breaker क्या होता है और कितने प्रकार का होता है |'' के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद
इसे भी देखे
- विशेष प्रकार के ट्रांसफार्मर, क्या आप इनके बारे में जानते है ?
1 comments:
बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ....आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है ...thank you sir
एक टिप्पणी भेजें