बुधवार, अक्तूबर 28

Sag किसे कहते है ? Sag calculation in hindi

 

SAG

हम इस पोस्ट में जानेगे कि sag क्या होता है ,sag की गणना कैसे की जाती है, sag को प्रभावित करने वाले  कारक कौन कौन से है   

Sag किसे कहते है ?

   यदि एक समान परीक्षेत्र क्षेत्रफल वाले नम्य तार को  दो ऐसे आलम्बन  बिंदुओं जो एक ही तल में स्थित है से बांधकर स्वतंत्रता पूर्वक लटका दिया जाए तो वह तार उन बिंदुओं के मध्य एक वक्र के रूप में लटकेगा अतः आलंबन बिंदुओं कथा वक्रित तार के न्यूनतम बिंदु के तलो का अंतर sag कहलाता है sag का मान समतल क्षेत्र व पहाड़ी क्षेत्र के लिए अलग अलग हो सकता है|



 Sag की गणना निम्न  सूत्र से की जा सकती है

Sag calculation formula

Sag calculation formula

जहा ,l = span

    W = चालक का भार 

    T = ऊर्ध्वाधर तल में चालक पर लगा  तनाव 

Span:-  ओवरहेड लाइन में किन्हीं दो आलम्बो के बीच की दूरी को span कहते है

 👉ट्रांसफार्मर से सम्बन्धी सभी प्रश्नों के उत्तर 

👉DC  मोटर स्टार्टर (DC मोटर को कैसे स्टार्ट  किया जाता है ? )

Sag को प्रभावित करने वाले कारक

 (i) चालक की प्रति एकांक लंबाई का भार बढ़ने से sag का भी मान बढ़ता है

 

S W

 

 (ii) दो आलम्बो के बीच की दूरी बढ़ने से sag का मान में अत्यधिक वृद्धि होती है

 

 (iii) चालक पर लगने वाले तनाव बल T के बढ़ने से sag का मान घटता है 

(iv) चालक पर वायु वेग का दाब बढ़ने से sag का मान बढ़ता है 

 

 hello दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको ''Sag किसे कहते है ?  Sag calculation in hindi |sag को प्रभावित करने वाले  करक '' के बारे में सारी जानकारी दी है इसके अलावा अगर आपका  कोई सवाल या सुझाव है तो हमें  कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद