रविवार, अक्तूबर 25

insulator क्या है | insulator in hindi

विद्युतरोधक (Insulator)

 Insulator क्या होता है ?

     वह वैद्युत युक्ति जो किसी चालकीय पदार्थों को वैद्युत प्रवाह को रोकने अथवा चालक तथा पृथ्वी  के बीच विद्युत को रोकने के लिए किया जाता है। यह श्रेष्ठ विद्युतरोधक पदार्थ से बना होता है। इसका प्रयोग शिरोपरि लाइनों में क्रॉस-आर्म चालकों(तार) को स्तम्भ से विलग (Isolate) करने के लिए लगाया जाता है।

insulator क्या है


 
इंसुलेटर के प्रकार (Types of Insulators)

(i) निगड़ या पाश विद्युतरोधक (Shakle Insulator)

(ii) किली या धुरा विद्युतरोधक (Pin or Spindle Insulator)

(iii) निलम्बन विद्युतरोधक (Suspension Insulator)

(iv) विकृति विद्युतरोधक (Strain Insulator)

 

(i)Shakle type Insulator :-

     shakle type insulator मुख्यतः 3 phase, 4- wire system या 440V तक की निम्न वोल्टेज वाली शिरोपरि लाइन में प्रयोग किये जाते है|

shakle insulator
 insulator लाइनो के प्रारम्भिक शिरे अंतिम सिरे  या लाइनो के किसी भी कोण पर विचलन की अवस्थाओ में सरलता से प्रयोग किये जा सकते है| insulator के उच्च बिंदु पर बने खाचो में  चालक तार को 14.5 s.w.g(standard wire gauge) वाले तार द्वारा बांध दिए जाते है

 👉अल्टरनेटर से उत्पन धारा की आवृति का निर्धारण कैसे होता है ?

👉Circuit Breaker क्या होता है और कितने प्रकार का होता है?

👉LOGIC GATE क्या है ? XOR GATE, AND GATE, OR GATE,?

👉ट्रांसफार्मर में हानियाँ  क्या है कितने प्रकार की होती है ?

(ii) Pin or Spindle type Insulator

     इस प्रकार के insulator मुख्यतः 11kv वाले वितरण लाइनो में प्रयोग किये जाते है इस प्रकार के insulator में विद्युत रोधी पदार्थ एक इस्पात की कील से संयोजित रहता है इस्पात के किल को पोल  के  crass arm पर संयोजित किया जाता है पिन इंसुलेटर के ऊपरी सिरे पर बने खाचो में चालक को 14 S.W.G. तार से बांध दिया जाता है

 

pin type insulator

पिन इंसुलेटर प्राय: पार्सिलीन का बना होता है। इस विद्युतरोधक के ऊपरी उभरे भाग में एक खाँचा (Groove) होता है।

 

(iii)Suspension type Insulator:-

   इस प्रकार के इंसुलेटर प्रायः 33kv से अधिक उच्च वोल्टेज वाली संचरण लाइनों में प्रयोग किए जाते हैं यह इंसुलेटर विद्युत रोधक disk को एक दूसरे से जोड़कर बनाई जाती है suspension टाइप इंसुलेटर में प्रत्येक disk का अधिकतम वोल्टेज 11 kv तक सीमित होता है |

Suspension type Insulator

Suspension type Insulator



  विद्युत रोधक डिस्क की संख्या  संचरण लाइन की क्षमता के अनुसार होती है के अनुसार होती है सस्पेंशन टाइप इंसुलेटर का प्रयोग संचरण लाइनों की एक सीधी दिशा में होने पर करते हैं

 

(iv)Strain or Tension Type Insulator

    strain इंसुलेटर संचरण लाइनों के  कोणीय विचलन लाइनों  के प्रारंभिक बिंदु लाइनों के अंतिम बिंदु, रेलवे लाइनों के  क्रॉसिंग, हाईवे क्रॉसिंग नदियों इत्यादि स्थानों पर प्रयोग किया जाता है क्योंकि इन स्थानों पर  संचरण लाइनों में तनाव अधिक होते हैं जिससे इन स्थानों पर अधिक   तनाव क्षमता वाले strain इंसुलेटर का प्रयोग किया जाता है इन स्थानों पर लाइनों में sag का मान निम्न होना चाहिए इसलिए निम्नतम sag  वाले स्थानों पर strain इंसुलेटर का प्रयोग किया जाता है |

Strain  Type Isulator
strain insulator

     तनाव को सहन करने हेतु  कई विद्युत रोधक disk एक दूसरे से  ऊर्ध्वाधर में संयोजित की जाती है  इन इंसुलेटर का प्रयोग  उच्च वोल्टेज वाली लाइनों, विद्युत  उपकेंद्रों के प्रारंभिक बिंदु   इत्यादि स्थानों पर किया जाता है

      hello दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको ''insulator क्या होता है  और कितने  प्रकार का होता है  ? |'' के बारे में संक्षिप्त  जानकारी दी है इसके अलावा और भी insulator होते है | अगर आपका  कोई सवाल या सुझाव है तो हमें  कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद